spot_img

मौत का मातम,काशीदास पूजा में हाईटेंशन तार से स्पर्श हुआ बांस,चार की मौत तीन घायल

spot_img

गाजीपुर। एक तरफ गांव में पूजन की तैयारियां चल रही थीं, दूसरी ओर मौत मंडरा रही थी — और सुबह 7:30 बजे वह टूट पड़ी। गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। काशीदास बाबा के पूजन कार्यक्रम के लिए मंडप तैयार किया जा रहा था, तभी अचानक एक बांस ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से छू गया।एक ही पल में खुशियां मातम में बदल गईं। तेज करंट की चपेट में आकर चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। हादसे में जान गंवाने वालों में छोटेलाल यादव (35), रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), गोरख यादव (23) और अमन यादव (19) शामिल हैं। सभी की मौत मौके पर ही हो गई।घटना के वक्त चीख-पुकार मच गई। कुछ लोग मदद के लिए दौड़े, तो कुछ बेसुध होकर रोने लगे। घायल हुए अभिरिक यादव (16), संतोष यादव (32) और जितेंद्र यादव (30) को गंभीर हालत में मऊ के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी डॉ. ईरज राजा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।पूरे नरवर गांव पर मातम छा गया है। हर घर से रोने की आवाज़ आ रही है। चार जवान बेटों की अर्थियां एक साथ उठेंगी — इससे बड़ा दुख क्या हो सकता है? जहां देवी-देवताओं के जयकारे गूंजने थे, वहां अब सिर्फ आंसू हैं, सन्नाटा है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page