spot_img

लूट का पैसा गिनते हुए शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सारा माल हुआ बरामद

spot_img

गाजीपुर। खानपुर थाना पुलिस की खतरनाक कार्रवाई ने दो शातिर लुटेरों के होश उड़ा दिए, जो ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद नोट गिनते हुए पकड़े गए। पुलिस ने 30050 रुपये नकद, एक स्वाइप मशीन, एक केवाईसी मशीन, मोबाइल फोन, और .315 बोर का तमंचा के साथ चोरी की बाइक बरामद की। लुटेरे जब माल बांट रहे थे, तब पुलिस की तेज़ी ने उनकी पूरी योजना को ध्वस्त कर दिया आपराधिक घटनाओं पर कड़ी नज़र रखने के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मठसरैया गांव के नहर पुलिया पर लूट के पैसे बांट रहे हैं। इस जानकारी के बाद पुलिस ने दबिश दी और दोनों लुटेरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार लुटेरे शिवा विश्वकर्मा उर्फ पुल्लु (29) निवासी, ग्राम घोघवा, थाना खानपुर, बृजेश विश्वकर्मा उर्फ चिरंजीव (27) निवासी, ग्राम कुसुम्ही, थाना चंदवक, जनपद जौनपुर है।यह कार्रवाई खानपुर पुलिस की तेज़ी और तत्परता को दर्शाती है, जिसने न केवल लूट के रकम को बरामद किया, बल्कि अपराधियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश भी भेजा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 128/25, धारा 309(6)/317(2) BNS और 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

ग्राम प्रधान ने मजदूर पुरुषों एवं महिलाओं को किया सम्मानित, रक्षाबंधन पर पेश की मिसाल

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली जनपद के विकासखंड चकिया...

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

You cannot copy content of this page