spot_img

हाईप्रोफाइल गंगा किन्नर हत्याकांड का प्रमुख हत्यारोपी अंतर्जनपदीय बदमाश कट्टा संग गिरफ्तार, गया जेल

spot_img

गाजीपुर। नंदगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीते दिनों हुए गंगा किन्नर के हाईप्रोफाइल हत्याकांड में शामिल शूटर को अवैध कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते 29 दिसंबर को नंदगंज बाजार स्थित दूसरे मंजिल पर मौजूद एक कपड़े की दुकान में कपड़ा खरीदने गए गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय को बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर कनपटी पर कट्टा सटाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद किन्नरों ने भारी प्रदर्शन किया था। यहां तक कि इस मामले में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर तक नंदगंज थाने तक पहुंच गई थीं। जिसके बाद किन्नरों ने 10 दिनों का समय दिया था। उसके पूर्व ही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या कराने के कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन मामला काफी संवेदनशील हो जाने के चलते पुलिस अब तक इसमें शामिल उन हत्यारों की तलाश कर रही थी, जिन्होंने गंगा को गोलियां मारी थी। इस बीच गुरूवार को थानाध्यक्ष कमलेश कुमार को कुछ लोकेशन व सूचना मिली। जिसके बाद वो एसआई लालता प्रसाद यादव, हेकां जलेश्वर सिंह, कां. सुरेंद्र कुमार व जमील अंसारी को लेकर रामपुर बंतरा स्थित हाईवे कट पर पहुंचे। वहां उन्होंने कहीं भागने के लिए सड़क किनारे साधन का इंतजार कर रहे एक बदमाश को पकड़ा और उसे लेकर थाने आए। तलाशी में उसके पास से एक कट्टा व कारतूस मिला। उसने अपना नाम राहुल चौहान उर्फ किशन उर्फ सूरज पुत्र लालबहादुर चौहान निवासी सिकरौल पोखरा, कैंट, वाराणसी बताया। उसके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है। पूछताछ में उसने बताया कि बिट्टू किन्नर व गंगा किन्नर के बीच मांगलिक कार्यों के दौरान बधैया लेने के लिए एरिया बंटवारे को लेकर पहले से ही काफी विवाद चल रहा था। जिसके चलते आए दिन किसी न किसी कार्यक्रम में दोनों के बीच विवाद होता रहता था। बताया कि गंगा के गोल में रहने वाली रानी किन्नर भी गंगा से जलन रखती थी और वो भी सत्यम राम के माध्यम से गंगा को रास्ते से हटाना चाहती थी। इस बीच मेरे, रानी व बिट्टू किन्नर के बीच योजना बनाई गई और सत्यम व उसके साथियों की मदद से गंगा की हत्या करा दी गई। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

Chandauli news भाभी ने देवर को दी नई ज़िंदगी: चंदौली में रिश्तों की अनोखी मिसाल

ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बरहनी ब्लॉक...

समाज सेवी विकास सिंह ने बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को बांटे राहत भरी सामग्री

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह जनपद चंदौली चहानिया ब्लॉक के...

Chandauli news निर्मला चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मैक्सवेल हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से बाढ़ राहत सामग्री वितरण

ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा जनपद चंदौली के ग्राम बहादुरपुर...

You cannot copy content of this page