उन्होंने बताया कि गाजीपुर में 43.69 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में उन्होंने राजनीतिक, सामाजिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों पर भी खुलकर बात की।
संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा
ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कोई भी कांग्रेस को वोट नहीं देना चाहता। उन्होंने कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और स्पष्ट किया कि योजनाओं में संसाधनों के अनुसार ही बंटवारा होगा, न कि किसी मंत्री के कहने पर।
राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए राजभर ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को खुली छूट दी, जिसके बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि वे पाकिस्तान का पानी पी चुके हैं और हर बात का विरोध कर रहे हैं।
मीडिया और नेताओं के संबंध में राजभर ने कहा कि कुछ नेता केवल प्रचार पाने के लिए बोलते रहते हैं, जबकि वास्तविकता कुछ और होती है। महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर उन्होंने हिंदी को राष्ट्रभाषा बताते हुए कहा कि यह मुद्दा जानबूझकर तूल दिया जा रहा है। उन्होंने ठाकरे परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर भारतीय अगर महाराष्ट्र छोड़ दें, तो वहां के लोगों को खाने को भी नहीं मिलेगा।
पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने बताया कि वे “पहलवान” तैयार कर रहे हैं और बिहार के आगामी चुनाव एनडीए के साथ मिलकर लड़ेंगे। कार्यक्रम का आयोजन छावनी लाइन के नवीन स्टेडियम में किया गया।