
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मऊ, पुलिस अधीक्षक श्री इलामारन के निर्देशन में जनपद मऊ में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना चिरैयाकोट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
आज दिनांक 02.08.2025 को थाना चिरैयाकोट पुलिस टीम ने क्षेत्र में देखभाल और चेकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए भोगवाजलालपुर बॉर्डर स्थित हनुमान मंदिर के पास से एक गंभीर आपराधिक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पियूष चौहान पुत्र बहादुर चौहान, निवासी सरसेना, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ, उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 83/25, अंतर्गत धारा 65(1), 137(2), 87 बीएनएस एवं धारा 5एल/6 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज है।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर चालान किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
- उप निरीक्षक बौडम यादव, थाना चिरैयाकोट
- हेड कांस्टेबल रामजी यादव, थाना चिरैयाकोट
- कांस्टेबल अरुण कुमार यादव, थाना चिरैयाकोट
यह गिरफ्तारी मऊ पुलिस की सक्रियता, सतर्कता और अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक अहम उपलब्धि है। इस कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि जनपद पुलिस अपराधियों को बख्शने के मूड में नहीं है और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है।