spot_img

इलाज सबका हक़ है, ज़ैनब मेमोरियल हॉस्पिटल ने पेश की मानवता की मिसाल

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में स्थित ज़ैनब मेमोरियल हॉस्पिटल ने यह सिद्ध कर दिया है कि सेवा ही सच्चा धर्म है। जब आज के दौर में चिकित्सा सेवाएं आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही हैं और गरीब मरीज महंगी दवाओं व इलाज के बोझ तले दबे हुए हैं, ऐसे समय में यह अस्पताल उम्मीद की एक नई किरण बनकर उभरा है।

बुधवार को हॉस्पिटल की ओर से आयोजित एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 35 जरूरतमंद मरीजों को बिना किसी शुल्क के इलाज और परामर्श दिया गया। इस शिविर की विशेषता यह रही कि इसमें न्यूरो और स्पाइन जैसी जटिल बीमारियों का भी मुफ्त इलाज किया गया, जो सामान्यतः अत्यंत महंगा होता है।

इस शिविर का संचालन जाने-माने न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. एस. शेखर (M.B.B.S., M.D., D.N.B. Neuro) द्वारा किया गया, जिनके मार्गदर्शन में मरीजों का परीक्षण और उपचार किया गया।

हॉस्पिटल के प्रबंधक हाजी मुमताज़ ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल मुनाफा कमाना नहीं, बल्कि समाज की सेवा करना है। उन्होंने कहा, “हम मानते हैं कि इलाज केवल अमीरों का अधिकार नहीं है। गरीब और कमजोर तबकों को भी समान चिकित्सा सुविधाएं मिलनी चाहिए। हम ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित करते रहेंगे।”

यह पहल ग्रामीण समाज के लिए प्रेरणादायक बन गई है। मरीजों और स्थानीय लोगों ने ज़ैनब मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब अधिकतर निजी अस्पताल लाभ कमाने में लगे हैं, तब इस अस्पताल ने मानवता की असली मिसाल पेश की है।

यह शिविर यह दर्शाता है कि सच्ची सेवा, सच्ची मानवता में ही निहित है – और ज़ैनब मेमोरियल हॉस्पिटल इसका जीवंत उदाहरण है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page