spot_img

पूर्व सैनिकों के लिए खुशखबरी: प्रकाश हॉस्पिटल में अब मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मऊ जनपद के निर्माता व विकास पुरुष स्वर्गीय कल्पनाथ राय की पुण्यतिथि के अवसर पर आज प्रकाश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल के निदेशक डॉ. मनीष राय ने स्व. कल्पनाथ राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. मनीष राय ने कहा कि कल्पनाथ राय जी का मऊ के विकास में योगदान अतुलनीय रहा है। उन्होंने जनपद को अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं दीं, जिससे यहां के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हुआ।

स्व. राय के दिखाए मार्ग पर चलते हुए प्रकाश हॉस्पिटल ने आज एक महत्वपूर्ण जनसेवी पहल की घोषणा की। डॉ. राय ने बताया कि अस्पताल में अब से पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) को लागू कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों को निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।

डॉ. राय ने बताया कि प्रकाश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर मऊ जनपद का एकमात्र अस्पताल है जहां यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ECHS कार्ड धारक मरीज अब यहीं पर इलाज, जांच और दवाओं की मुफ्त सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।

यह कदम पूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान और सेवा भावना को दर्शाता है। इस पहल से उन्हें अब इलाज के लिए दूसरे जिलों में भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें उनके जिले में ही गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सकेगा।

(समाप्त)

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page