
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मुहम्मदाबाद गोहना में मुहर्रम का पावन पर्व इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा, अनुशासन और भाईचारे के साथ मनाया गया। नगर में आयोजित ताज़िया और मातमी जुलूसों में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर अंजुमन कैफ़िया (बरामदपुर),अंजुमन हैदरी, अंजुमन अब्बास सहित नगर की कई प्रमुख अंजुमनों ने शिरकत की और गम-ए-हुसैन को याद करते हुए नोहा व मातम पेश किया। विशेष रूप से बरामदपुर की अंजुमन कैफ़िया के नेतृत्व में हुए ताज़िया मिलन कार्यक्रम ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया, जहां से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
नगर पंचायत अध्यक्ष श्री लाल जी वर्मा का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा। उन्होंने आयोजन की साफ-सफाई, सुरक्षा, जल व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन में प्रशासनिक स्तर पर पूरा सहयोग प्रदान किया, जिसके लिए स्थानीय नागरिकों ने उनका आभार व्यक्त किया।
शहर की फिज़ा इस दौरान पूरी तरह से ग़म और अकीदत में डूबी रही। हर गली, चौक और इमामबाड़े में इमाम हुसैन (अ.स) की शहादत की याद में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हिन्दू-मुस्लिम एकता की भी मिसाल देखने को मिली, जिसने मुहम्मदाबाद गोहना को एक बार फिर सौहार्द और एकता का प्रतीक बना दिया।