spot_img
spot_img

मऊ जिले में अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की नगर पालिका कार्यों की समीक्षा बैठक

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मऊ जिले में अपर जिलाधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी नगरीय निकाय, सत्यप्रिय सिंह ने नगर पालिका और सभी नगर पंचायतों के कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान, उन्होंने जून माह तक किए गए कार्यों का सत्यापन किया और संबंधित अधिशासी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई:

  1. शासन की योजनाओं का पूर्ण कार्यान्वयन
    अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को शासन की योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी कार्य अधूरा न रहे।
  2. कर एवं अन्य देयों की वसूली
    निकायों द्वारा कर और अन्य देयों की वसूली को शत प्रतिशत पूरा करने की बात कही गई। अधिकारियों को इस कार्य को प्राथमिकता पर करने की हिदायत दी गई।
  3. स्वीकृत कार्यों का समय पर निपटारा
    15वां वित्त आयोग और अवस्थापना निधि से स्वीकृत कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए। यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि कोई कार्य लंबित न रहे।
  4. कूड़ा निस्तारण और सफाई
    कूड़ा निस्तारण और सफाई व्यवस्था में लापरवाही को कतई सहन नहीं करने की चेतावनी दी गई। सभी अधिकारियों को कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया।
  5. निराश्रित गोवंश के लिए व्यवस्थाएं
    निराश्रित गोवंश के लिए गौशालाओं में चारा और भूसा का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।
  6. पालीथिन जब्ती और जागरूकता अभियान
    सभी निकायों में पालीथिन जब्ती और जागरूकता अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए।

अपर जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इन कार्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी और यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

ग्राम प्रधान ने मजदूर पुरुषों एवं महिलाओं को किया सम्मानित, रक्षाबंधन पर पेश की मिसाल

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली जनपद के विकासखंड चकिया...

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

You cannot copy content of this page