
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मऊ: मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली का सोमवार को मंडलायुक्त आजमगढ़ और डीआईजी आजमगढ़ रेंज ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कोतवाली में अपराध नियंत्रण व्यवस्था का गहन अवलोकन किया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर की जांच की गई, जिसमें उन्होंने हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने और उनके गतिविधियों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। साथ ही कोतवाली में बंद आरोपियों से पूछताछ कर उनके विरुद्ध न्यायालय में शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए।

जनसुनवाई टेबल पर रखे शिकायत रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने लंबित मामलों के निस्तारण में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। जनशिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनके समयबद्ध निस्तारण पर बल दिया गया।
निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर पाई गई, जिस पर कोतवाल रविंद्रनाथ राय की सराहना की गई और उन्हें शाबाशी दी गई।
निरीक्षण का असर
इस औचक निरीक्षण से कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और सभी अपने-अपने दस्तावेजों को व्यवस्थित करने में जुटे रहे। निरीक्षण के दौरान कोतवाली के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और अधिकारियों ने उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की हिदायत दी।
यह निरीक्षण साफ संकेत देता है कि पुलिसिंग में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराध नियंत्रण के लिए सतत निगरानी और सख्ती बरती जाएगी।