spot_img

मुहम्मदाबाद थाना परिसर में साप्ताहिक मीटिंग सम्पन्न, श्रावण मास को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी

spot_img

संवाददाता वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मऊ। मुहम्मदाबाद थाना परिसर में रविवार को प्रभारी निरीक्षक द्वारा साप्ताहिक मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें थाने पर नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बैठक में श्रावण मास को दृष्टिगत रखते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए।

प्रभारी निरीक्षक ने निर्देश दिया कि श्रावण मास की धार्मिक भावना का सम्मान करते हुए सड़क के किनारे और मंदिरों के आसपास स्थित अंडा, मांस एवं मछली की दुकानों पर प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के साथ उचित एवं सम्मानजनक व्यवहार किया जाए, जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो और यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।

मीटिंग के दौरान उच्च अधिकारियों द्वारा प्राप्त आदेशों और निर्देशों से सभी पुलिसकर्मियों को अवगत कराया गया। अपराधों पर नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध निवारक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया।

इसके अलावा मीटिंग में विवेचकों का अर्दली रूम भी लिया गया, जिसमें लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई। प्रभारी निरीक्षक ने निर्देशित किया कि विवेचना का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।

मीटिंग के अंत में प्रभारी निरीक्षक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईमानदारी, सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की हिदायत दी। साथ ही जनसामान्य में पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने पर जोर दिया गया।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page