वसीम खान मऊ रिपोर्टर
देवलास, मऊ (8 अगस्त 2025):
भारत परिषद के स्थापना दिवस को भव्य एवं सफल बनाने के उद्देश्य से देवकली देवलास की तपोभूमि पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में परिषद के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्र हुए और सामूहिक रूप से बैठकर विचार-विमर्श किया।
बैठक में पूर्वांचल प्रभारी धन्नजय चौबे (मऊ) ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता 7 अगस्त की सायं उत्सर्ग एक्सप्रेस से लखनऊ के लिए प्रस्थान करें और 8 अगस्त को आयोजित स्थापना दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाएं। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे मार्गदर्शक माननीय चंद्र भूषण पांडे जी जैसे साहसी, निडर और ईमानदार नेता हैं। उन्होंने अपनी ईमानदारी की मिसाल कायम रखते हुए न्यायाधीश पद और उत्तर प्रदेश सरकार के विधि सलाहकार जैसे गरिमामयी पदों को त्याग दिया।
वर्तमान में श्री पांडे पंचायतीराज प्रधान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के वरिष्ठ महा अभिवक्ता के रूप में ख्यात हैं, जिन्हें लोग सम्मानपूर्वक “बड़े साहब” के नाम से जानते हैं। उनकी प्रेरणा से संगठन निरंतर मजबूत हो रहा है।
बैठक की अध्यक्षता भारत परिषद मऊ के जिलाध्यक्ष अर्जुन राम प्रजापति के सानिध्य में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश प्रजापति, प्रेमचंद चौबे, मोती चंद, ईरशाद, सलाउद्दीन, राम प्रसाद चौहान, हरिवंश पाठक, चंद्रजीत पांडे सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस को जनशक्ति से भरा और सफल बनाया जाएगा, ताकि संगठन की गरिमा और एकता देशभर में उदाहरण बन सके।