spot_img

मऊ: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का समाजवादी पार्टी पर हमला, कहा- सपा पीडीए की बात करती है, पर खुद की विचारधारा से भटकी

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मऊ दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी और उसके नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब केवल पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की बातें कर रही है, लेकिन उसकी कार्यप्रणाली और विचारधारा इससे कोसों दूर है।

सपा पर तीखा हमला

मंत्री ने कहा कि सपा नेतृत्व को पहले यह तय करना चाहिए कि क्या मुलायम सिंह यादव के बाद पार्टी में कोई गैर-परिवार का व्यक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है? उन्होंने आरोप लगाया कि सपा में 1 से लेकर 24 तक के पद सिर्फ एक ही परिवार में बंटे हुए हैं। यह पूरी तरह से वंशवाद की राजनीति का उदाहरण है।

साधु-संतों पर टिप्पणी पर प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव द्वारा साधु-संतों पर की गई टिप्पणी पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि साधु-संत कभी राजनीति के पीछे नहीं भागते, बल्कि राजनीति उनके आशीर्वाद से ही चलती है और आगे भी चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति का अपमान करने वालों को जनता सबक सिखाएगी।

परिवहन विभाग में बड़ा सुधार

दयाशंकर सिंह ने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने सड़क सुरक्षा के लिए एक अलग विंग बनाया है। इसके तहत अब हर तहसील स्तर पर एआरटीओ अधिकारी और परिवहन विभाग के कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, जिससे आम जनता को छोटे-छोटे कार्यों के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि इस पहल से सड़क सुरक्षा मजबूत होगी, और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही, लोगों को बेहतर और त्वरित सेवाएं भी मिल सकेंगी।

मंत्री के इस दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page