
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मऊ: जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब महिला आरक्षी सुमन चौधरी ने जनसुनवाई के दौरान ही जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला आरक्षी रामपुर थाने में तैनात हैं और किसी कार्यवश पुलिस कार्यालय पहुंची थीं। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
उन्हें तत्काल मऊ जिला अस्पताल के आकस्मिक विभाग में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला आरक्षी ने जनसुनवाई के दौरान ही विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था। उनके इस कदम के पीछे क्या कारण था, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
महिला पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जिससे समय रहते इलाज शुरू हो सका। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सुमन चौधरी अभी चिकित्सकीय निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस विषय पर जब पुलिस अधीक्षक इलामारन जी से संपर्क किया गया, तो उनका मोबाइल पीआरओ द्वारा उठाया गया। पीआरओ ने बताया कि महिला आरक्षी ने विषाक्त पदार्थ खाया है और होश में आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि उन्होंने ऐसा कठोर कदम क्यों उठाया।
फिलहाल, इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह घटना न केवल पुलिस महकमे के लिए चिंता का विषय है, बल्कि महिला कर्मियों की कार्य स्थितियों को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।