spot_img

महाकवि श्याम नारायण पाण्डेय और राष्ट्रीय चेतना विषयक विमर्श का आयोजन

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

लखनऊ, 5 सितम्बर (शुक्रवार)। अखिल भारतीय मेधा विकास समिति की ओर से बलरामपुर गार्डन में “महाकवि श्याम नारायण पाण्डेय और राष्ट्रीय चेतना” विषयक विमर्श का भव्य आयोजन किया गया।

कविता में राष्ट्रगौरव का यशगान

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दिनेश चंद्र अवस्थी ने की। मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं राज्य ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष मा. गिरीश चंद्र मिश्र ने कहा कि “महाकवि श्याम नारायण पाण्डेय ने अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्र की अस्मिता, स्वाभिमान और गौरव का यश गाया। उनकी कविताएं युवा पीढ़ी को सदैव प्रेरित करती रहेंगी।”

विशिष्ट अतिथि पद्मकांत शर्मा और राजेश राय रहे। स्वागत राकेश पाण्डेय ने किया तथा संचालन संदीप अनुरागी ने किया।

परिवार और प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में महाकवि के पौत्र दिवाकर, प्रभंजन, राकेश पाण्डेय, राजा पाण्डेय तथा भानु प्रकाश पाण्डेय को अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात परिवार के सदस्यों ने अतिथियों को महाकाव्यों की प्रति, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर वीर रस के युवा कवि अटल नारायण (प्रयाग), रवि रुद्रांश अवस्थी (बाराबंकी), संदीप सिंह अनुरागी (बाराबंकी) को वाचिक परंपरा तथा प्रशांत दीक्षित को समाजसेवा की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए “श्याम नारायण पाण्डेय सम्मान” से अलंकृत किया गया।
कविता पाठ और संबोधन
कार्यक्रम को सौम्या मिश्रा और शिवानी पाल ने संबोधित किया। अनमोल शुक्ला (युवा कवि, हरदोई) ने काव्यपाठ कर महाकवि को नमन किया।

आभार प्रदर्शन श्री भानु प्रकाश पाण्डेय (प्रान्त अध्यक्ष, विहिप गौरक्षा विभाग, गौरक्ष प्रांत) तथा डॉ. विधि सिन्हा ने किया।

बौद्धिक वर्ग की रही उपस्थिति

इस अवसर पर दीपक मिश्रा, दयानंद चौहान, नागमणि चौबे, ऋषभ महाजन, अंकित यादव, अमित गुप्ता, विशाल चौहान तथा विकास सिंह सहित लखनऊ का बौद्धिक वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहा। आयोजन में कलाकुंज भारती के संपादक एवं वरिष्ठ साहित्यकार पद्मकांत शर्मा तथा प्रभात का अमूल्य योगदान रहा।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

हाफिज़ नौशाद आज़मी – हाजियों के हक़ की बुलंद आवाज़

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)।हज सेवा...

नवागत थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में समाधान दिवस

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह जनपद चंदौली अंतर्गत थाना साहबगंज...

भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर बड़ा बवाल, भाई ने लगाए गंभीर आरोप

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की...

किसान के हत्यारोपीत चार गिरफ्तार

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मधुबन, मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र...

You cannot copy content of this page