
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
करहाँ: मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अन्तर्गत विद्युत उपकेंद्र मुहम्मदाबाद गोहना व करहां के विद्युत कर्मियों द्वारा बरसात के समय सड़क किनारे से गुजर रहे तारों पर लटक रही पेड़ों की डालियों को काटकर हटाया गया।
बरसात व तेज हवाओं के दौरान पेड़ों की डालियां व खरपतवार तारों से टकराकर बार-बार विद्युत फाल्ट का कारण बन रही थीं। इससे आए दिन ट्रांसफार्मर जलने और बिजली ट्रिप होने की समस्या से ग्रामीण, किसान, मजदूर, बुनकर व व्यापारी काफी परेशान थे।
शनिवार को भुजहीं, टंडवा व सुरहुरपुर गांवों के पास सड़क किनारे लटक रही डालियों को हटाया गया, जिससे उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
सड़क किनारे लगे विद्युत पोलों से गुजर रहे तारों पर पेड़ों की डालियां विद्युत संचालन में बाधा उत्पन्न करती हैं। इन्हें हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके
नीरज कुमार, एसडीओ मुहम्मदाबाद गोहना