spot_img

राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में पदक विजेता सलोनी का भव्य सम्मान

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

नरायनपुर (मिर्जापुर): कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सलोनी को शनिवार को एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन नरायनपुर में किया गया, जहां क्षेत्रीय हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्यप्रकाश सिंह एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रिंकी सिंह ने सलोनी को अंगवस्त्रम, बुके, स्मृति चिन्ह एवं प्रोत्साहन राशि भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉ. रिंकी सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आवश्यकता है उन्हें अवसर देने और प्रोत्साहित करने की। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब समाज और परिवार दोनों मिलकर लड़कियों को आगे बढ़ने का मौका दें। सलोनी ने न केवल मिर्जापुर, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है, जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

डॉ. सत्यप्रकाश सिंह ने सलोनी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेंगी। उन्होंने सलोनी को कड़ी मेहनत और अनुशासन का प्रतीक बताया।

इस सम्मान समारोह में स्वामी रमेश सिंह, दिल्ली के पावर लिफ्टिंग कोच पप्पू की पत्नी ज्योति, पुत्री राधिका, सुरेश भारती, ग्राम प्रधान मालती देवी सहित अनेक गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। पूरे समारोह में उत्साह और गर्व का वातावरण देखने को मिला। सलोनी की इस सफलता से क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा मिली है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page