spot_img

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद से ही होगा समस्याओं का समाधान: डॉ. जयपाल सिंह

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

मीरजापुर, उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। समिति के सभापति डॉ. जयपाल सिंह ‘व्यस्त’ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मण्डल के मीरजापुर, भदोही और सोनभद्र जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में डॉ. जयपाल सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के फोन कॉल्स को रिसीव करें, उनके नाम व नंबर मोबाइल में सुरक्षित रखें और संवादहीनता की स्थिति उत्पन्न न हो।

बैठक में उठे मुख्य मुद्दे और निर्देश:

  • गड्ढा मुक्त सड़क अभियान को गति देते हुए एक माह के भीतर कार्य पूर्ण करें।
  • नहरों की सिल्ट सफाई के सत्यापन में संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करें।
  • सिंचाई बंधु की बैठकें समय से कराकर किसानों की समस्याओं का समाधान करें।
  • राजकीय नलकूपों की मरम्मत शीघ्र पूर्ण कराकर सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जाए।
  • आर.डी.एस.एस. योजना की पारदर्शी समीक्षा जिलाधिकारी स्वयं करें और पिछले दो वर्षों के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करें।
  • कृषि योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु गांवों में चौपाल आयोजित कर किसानों को जागरूक किया जाए।
  • अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाए।
  • वृक्षारोपण महाअभियान-2025 को लक्ष्यबद्ध और युद्धस्तर पर पूर्ण करने हेतु सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करें।

डॉ. जयपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता के लिए पूर्णतः समर्पित हैं, ऐसे में अधिकारियों का कर्तव्य है कि वे जनता के साथ संवाद स्थापित कर समस्याओं का त्वरित समाधान करें।

इस बैठक में जनपद के विधायकगण, जिलाधिकारीगण, पुलिस अधीक्षकगण, विभागीय अधिकारी और समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page