
संवाददाता रामकुमार सिंह
जनपद मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर मेहंदीपुर चौराहे के पास बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक खड़ी ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना दोपहर की है, जब शाहजहांपुर से सोनभद्र जा रही डीएपी खाद से लदी ट्रक में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई।
ट्रक चालक दिलीप कुमार ने बताया कि वह ट्रक को अहरौरा में रोककर टायरों की हवा चेक कर रहे थे, तभी अचानक ट्रक के अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगा।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची अहरौरा पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग किया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने में मदद की। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
हालांकि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, लेकिन ट्रक में लदी डीएपी खाद सुरक्षित बचा ली गई।
इस घटना के चलते कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।
पुलिस का कहना है कि कोई जनहानि नहीं हुई है, और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस की तत्परता से खाद को बचा लिया गया, जिससे किसानों को राहत मिली है।