संवाददाता रामकुमार सिंह
मिर्जापुर।
विकासखंड राजगढ़ में चल रहे वृक्षारोपण समारोह 2025 के अंतर्गत ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने विभिन्न ग्रामों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने सर्वप्रथम ब्लॉक मुख्यालय राजगढ़, नदिहार के ओपन जिम और दरवान पंचायत भवन में पौधे रोपित किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “वृक्ष धरा का भूषण हैं, यह प्रदूषण को दूर करने में अहम भूमिका निभाते हैं।” उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक वृक्ष जरूर लगाए। यह सिर्फ पर्यावरण की रक्षा नहीं करेगा, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव भी उत्पन्न करेगा।
ब्लॉक प्रमुख ने आगे कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और इनके बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि विकासखंड राजगढ़ को वृक्षारोपण में जनपद में प्रथम स्थान दिलाने के लिए पूरा सहयोग करें।
उन्होंने वृक्षारोपण को एक समारोह और जनांदोलन के रूप में मनाने की अपील की ताकि यह एक स्थायी परंपरा बन सके।
इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह, जेई आरईएस आनंद सिंह, बीओपीआरडी अभय कुमार सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी अंग्रेश यादव, थाना प्रभारी रणविजय सिंह, ग्राम प्रधान रमेश यादव (ददरा), उत्कर्ष मौर्य उर्फ राजू (क्षेत्र पंचायत सदस्य ददरा) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने क्षेत्र में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक नई चेतना जगाई है।