
संवाददाता रामकुमार सिंह
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना लालगंज पर आए हुए फरियादियों की जन समस्याओं को सुना
मीरजापुर 12 जुलाई 2025- शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने थाना लालगंज में आए हुए फरियादियों की जन समस्याओं को सुना तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को फरियादियों के शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस अवसर पर पुरानी शिकायतों का फीडबैक भी लिया और जिसमें संतोषजनक निस्तारण नहीं पाया गया उसमें संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनकी पुनः जांच कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। थाना लालगंज में जिलाधिकारी के समक्ष प्राप्त पर 21 प्रार्थना पत्रों में से 02 का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्र को संबंधित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ प्रेषित किया कि संबंधित अधिकारी गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थानावार विवरण निम्नांकित है —
थाना को0शहर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना को0कटरा पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना विन्ध्याचल पर 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0देहात पर 24 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना चील्ह पर 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना कछवां पर 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना पड़री पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना हलिया पर 19 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना जिगना पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना सन्तनगर पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त 05 निस्तारित, थाना ड्रमण्डगंज पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना चुनार पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अदलहाट पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना अहरौरा पर 22 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना मड़िहान पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना राजगढ़ पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त, शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया ।