spot_img

मीरजापुर: गरई नदी में बह गया डायवर्जन रपटा, युद्ध स्तर पर शुरू हुआ मरम्मत कार्य

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

मीरजापुर। जमालपुर ब्लॉक के ओड़ी गांव स्थित गरई नदी पर निर्माणाधीन पुल के पास बनाया गया डायवर्जन रपटा मंगलवार को तेज पानी के बहाव में क्षतिग्रस्त हो गया। यह रपटा ग्रामीणों की आवाजाही के लिए अस्थायी रूप से बनाया गया था, क्योंकि पुल का निर्माण कार्य अभी जारी है। अचानक तेज बहाव के चलते रपटा का एक हिस्सा बह गया, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ। उपजिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ अंकित सिंह, ग्राम प्रधान, लेखपाल महेंद्र सिंह, अरविंद सिंह पटेल सहित अन्य स्थानीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि इस रपटे से ओड़ी समेत करीब आधा दर्जन गांवों के लोग प्रतिदिन आवाजाही करते हैं। रपटा क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों को अब लंबा रास्ता तय कर के आना-जाना पड़ रहा है। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने रपटा की मरम्मत कार्य को युद्ध स्तर पर शुरू करवा दिया है।

अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि रपटा को शीघ्र ही पुनः दुरुस्त कर दिया जाएगा, जिससे लोगों को फिर से राहत मिल सके। फिलहाल कार्य तेजी से प्रगति पर है और स्थानीय लोगों को भी इसमें सहयोग की अपील की गई है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page