
व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा
उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी तेज़ हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को सुचारु और पारदर्शी बनाने हेतु ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) का पुनरीक्षण (रिवीजन) किया जा रहा है। इसके लिए एक निर्धारित कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत जनसंख्या का आकलन, सूची प्रकाशन, आपत्तियों का निस्तारण और अंतिम सूची का प्रकाशन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 18 से 22 जुलाई 2025 तक ग्राम पंचायतों की जनसंख्या का आकलन किया जाएगा। इसके बाद 23 से 28 जुलाई के मध्य संशोधित मतदाता सूची तैयार कर उसका प्रकाशन किया जाएगा, ताकि सभी ग्रामीण नागरिक सूची को देखकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकें।
यदि किसी व्यक्ति को सूची में नाम ना होने, गलत जानकारी दर्ज होने या किसी अन्य त्रुटि की आपत्ति है, तो वह 29 जुलाई से 2 अगस्त तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। इसके उपरांत, संबंधित विभाग 3 से 5 अगस्त तक सभी प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करेगा।
इस पूरी प्रक्रिया के बाद 6 से 10 अगस्त 2025 के बीच अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी, जिसके आधार पर पंचायत चुनावों की आगामी गतिविधियाँ निर्धारित की जाएंगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया है कि इस कार्य में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीण मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
यह प्रक्रिया मतदाता सूची को अद्यतन करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इसलिए ग्राम पंचायत के नागरिकों से अपील की गई है कि वे समय पर सूची की जाँच करें और आवश्यक संशोधन करवाना सुनिश्चित करें, जिससे आगामी पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सकें।