spot_img

घोसी सांसद राजीव राय ने स्कूल पेयरिंग/मर्जर प्रक्रिया पर जताई गंभीर चिंता, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

spot_img

संवाददाता वसीम खान मऊ रिपोर्टर

उत्तर प्रदेश के घोसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजीव राय ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चल रही पेयरिंग/मर्जर प्रक्रिया को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस प्रक्रिया के खिलाफ उठ रही व्यापक जनभावनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इसे तत्काल निरस्त करने की मांग की है।

सांसद राजीव राय ने इस विषय में बेसिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कुमार और शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा से विस्तार से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रक्रिया केवल अभिभावकों और ग्राम प्रधानों की लिखित सहमति के बाद ही लागू की जाएगी।

हालांकि, सांसद को क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से यह शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि कई विद्यालयों में बिना अभिभावकों की सहमति लिए जबरन पेयरिंग या मर्जर किया जा रहा है, जिससे बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है और ग्रामीणों में आक्रोश है।

राजीव राय ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी अधिकारी ने बिना सहमति पत्र के विद्यालयों को मर्ज किया या बंद किया, तो वे व्यक्तिगत रूप से संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी बच्चे को स्कूल की दूरी या संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पेयरिंग/मर्जर की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और सहमति के आधार पर ही की जाए, ताकि शिक्षा प्रणाली में विश्वास बना रहे।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

ग्राम प्रधान ने मजदूर पुरुषों एवं महिलाओं को किया सम्मानित, रक्षाबंधन पर पेश की मिसाल

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली जनपद के विकासखंड चकिया...

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

You cannot copy content of this page