
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
रतनपुरा स्थित मां शान्ति देवी सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा मां शान्ति देवी की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर एक सामाजिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुहवा बहरिया प्राथमिक विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें गरीब एवं असहाय बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की गई। संस्थान का उद्देश्य इस पुण्यतिथि को केवल एक स्मृति दिवस के रूप में न मनाकर, समाज के जरूरतमंद वर्ग की सहायता करते हुए इसे एक जनसेवा दिवस के रूप में स्थापित करना रहा।
पुण्यतिथि के मुख्य बिंदु:
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्रों को शिक्षा सामग्री वितरित कर की गई। बच्चों को कॉपी, किताबें, पेन, बैग सहित अन्य आवश्यक अध्ययन सामग्री प्रदान की गई, ताकि वे अपनी पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रख सकें। शिक्षा सामग्री की इस पहल से दर्जनों छात्र लाभान्वित हुए।
इसके अतिरिक्त विद्यालय के सभी अध्यापकों, शिक्षामित्रों और रसोइयों का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया। उन्हें पेन, वस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर ससम्मान नवाजा गया। यह सम्मान समारोह उन सभी को समर्पित था जो बच्चों की शिक्षा, पोषण और विकास में योगदान दे रहे हैं।
संस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता का वक्तव्य:
संस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि उनकी मां श्रीमती शान्ति देवी का जीवन समाज सेवा और करुणा से ओतप्रोत था। उनकी पुण्यतिथि को समाज सेवा के माध्यम से मनाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने आगे कहा कि संस्थान हर वर्ष इसी प्रकार जरूरतमंद बच्चों के बीच पढ़ाई की सामग्री वितरित करता रहेगा और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करता रहेगा।
उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:
इस अवसर पर रामभवन गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, योगेश गुप्ता, फतेहपुर बहादुर गुप्ता, एवं रतनपुरा के ग्राम प्रधान जयबहादुर गुप्ता सहित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण, अभिभावक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
इस प्रकार, मां शान्ति देवी की पुण्यतिथि न केवल एक श्रद्धांजलि दिवस बनी, बल्कि समाज के प्रति कर्तव्य निभाने का एक अनुकरणीय उदाहरण भी प्रस्तुत किया।