spot_img

कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर किया निरीक्षण

spot_img

बाढ़ आपदा से बचाव व राहत सामाग्री मुहैया कराने का दिया निर्देश

संवाददाता रामकुमार सिंह

मीरजापुर, कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले शश आशीष पटेल ने जनपद भ्रमण के दौरान विकास खण्ड कोन के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान मंत्री ग्राम मुजेहरा, टेड़वा, दुर्गापुर गांव में जाकर गंगा नदी के जल भराव व बाढ़ से प्रभावित पीड़ितो से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने बाढ़ आपदा से बचाव व त्वरित राहत सामाग्री वितरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित लोगो को सुरक्षित स्थान/बनाए गए राहत शिविरों में पहुंचाया जाए, राहत शिविरों में प्रभावित व्यक्यिों के लिए खाना, नाश्ता, पेयजल व छोटे बच्चों के लिए बिस्किट टाफी, चाकलेट आदि दी जाने वाली सामाग्री प्राथमिकता पर मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रभावित व्यक्ति राहत से वंचित न रहने पाए। इस अवसर जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, दुर्गेश पटेल उपस्थित रहें।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page