spot_img

मेहनाजपुर में भूमाफियाओं का आतंक, पीड़ित तहसील से मायूस होकर पहुंच रहे जिला मुख्यालय

spot_img

संवाददाता आदर्श श्रीवास्तव

आजमगढ़। जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत मेहनाजपुर से एक गंभीर जमीनी विवाद का मामला सामने आया है, जिसमें भूमाफियाओं द्वारा दबाव बनाकर अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित तेज बहादुर सिंह पुत्र बिरसेन सिंह ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

तेज बहादुर सिंह का कहना है कि उनकी जमीन का मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट में विचाराधीन है, बावजूद इसके कुछ भूमाफिया किस्म के लोग, विशेष रूप से प्रदीप कुमार सिंह उर्फ भीम सिंह, उस जमीन पर रात के अंधेरे में जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग को कई बार सूचना दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। आरोप यह भी है कि प्रदीप कुमार सिंह के ऊपर अनेकों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, फिर भी प्रशासनिक तंत्र उनकी पहुंच से बाहर दिखाई दे रहा है।

पीड़ित का कहना है कि स्थानीय कोर्ट से उनके पक्ष में डिग्री होने के बावजूद विपक्षी पक्ष लगातार जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहा है। पीड़ित परिवार को आशंका है कि भूमाफिया कभी भी कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

लोगों का कहना है कि तहसील स्तर पर न्याय नहीं मिलने के कारण अब लोग जिला मुख्यालय का रुख करने लगे हैं, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़ित ने मांग की है कि ऐसे भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने दिव्यांग अनिल पाल को भेंट की ट्राईसाइकिल, समाज सेवा की मिसाल पेश की

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली बबुरी,भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी...

ई-लाटरी के माध्यम से कुल 40 कृषकों का किया गया चयन

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर दर्शन पोर्टल 2.0 पर लक्ष्य...

नाले में अज्ञात युवक का मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर दोहरीघाट (मऊ)। शुक्रवार की दोपहर...

पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा साइबर क्राइम थाना व चुनाव सेल का औचक निरीक्षण

वसीम खान मऊ रिपोर्टर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन...

You cannot copy content of this page