
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ द्वारा एक कीमती मोबाइल की सफल बरामदगी की गई है। यह कार्य पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना के मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक श्री कमलकांत वर्मा एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक मिथलेश कुमार के नेतृत्व में यह अभियान संचालित किया गया।
थाना मुहम्मदाबाद गोहना में नियुक्त सीसीटीएनएस टीम, जिसमें कनीय आरक्षी संजय गुप्ता, आरक्षी लवकुश गौड़, महिला आरक्षी प्रिया सिंह एवं शालिनी मौर्य शामिल थे, ने थाना स्तर पर प्राप्त गुमशुदा मोबाइल के प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्रवाई की। उक्त टीम ने सीसीटीएनएस / साईबर पोर्टल पर दर्ज शिकायत के अनुसार कार्य प्रारंभ किया। मोबाइल की तलाश में सीईआईआर (CEIR) पोर्टल का तकनीकी सहयोग लिया गया, जिसके माध्यम से मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की गई।
गहन प्रयासों के बाद इनफिनिक्स कंपनी का एक स्मार्टफोन जिसकी अनुमानित कीमत ₹20,000 है, को बरामद कर लिया गया। यह मोबाइल आवेदक ज्ञानदीप गौतम पुत्र रामबचन निवासी खड़गिलिया, थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ का था, जो कुछ समय पूर्व गुम हो गया था। मोबाइल की बरामदगी के उपरांत नियमानुसार समस्त कागजी कार्यवाही पूर्ण कर मोबाइल फोन को वास्तविक स्वामी को सुपुर्द कर दिया गया।
इस कार्रवाई के माध्यम से थाना मुहम्मदाबाद गोहना की पुलिस टीम ने आम जनता का विश्वास पुनः सुदृढ़ किया है। इस तरह की त्वरित और प्रभावशाली कार्रवाई पुलिस की प्रोफेशनल प्रतिबद्धता एवं तकनीकी दक्षता का प्रमाण है। जनता ने इस प्रयास की सराहना की है।