spot_img

विनय कुमार बोले – बलिदान की भूमि पर राष्ट्र के लिए कर्म का बीज बोएं युवा

spot_img

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर

भाटी कला, करहा। भारतीय जनमानस के अद्वितीय राष्ट्रनायक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी मंडल करहा द्वारा ग्राम पंचायत भाटी कला में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री विनय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

डॉ. मुखर्जी के योगदान को याद करते हुए श्री विनय कुमार ने कहा, “यह बलिदान केवल इतिहास नहीं, बल्कि आज के युवाओं को दिशा देने वाला एक जीवंत संदेश है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर भारत को आत्मनिर्भर और अखंड बनाना है।”

मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि डॉ. मुखर्जी ने उस समय सत्ता के विरुद्ध जाकर राष्ट्र के हित में आवाज उठाई, जब बोलना भी साहस मांगता था। महामंत्री रितिक सिंह, अंकित सरोज, उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, प्रभाकर राय, आशीष चौधरी, सरोज पांडेय, मुकेश सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत तिवारी तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह ‘मिंटू’ समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गोष्ठी में वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के जीवन पर आधारित संस्मरण साझा किए और युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित में कार्य करना अपना धर्म समझें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और देश की एकता व अखंडता की शपथ के साथ किया गया।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

ग्राम प्रधान ने मजदूर पुरुषों एवं महिलाओं को किया सम्मानित, रक्षाबंधन पर पेश की मिसाल

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली जनपद के विकासखंड चकिया...

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

You cannot copy content of this page