
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मऊ जनपद में फर्जीवाड़े के एक बड़े मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से डी-फार्मा की फर्जी डिग्री प्रदान करने वाले दो वांछित और पुरस्कार घोषित अभियुक्तों को मऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन द्वारा 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में की गई। 24 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम ने हयात सेंटर के पीछे, मोहल्ला देवपरवा से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी एक लंबे समय से फरार चल रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त हैं:
- अवनीश पांडेय पुत्र सुशील पांडेय, निदेशक, सूर्या स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, भुजौटी, मऊ।
- मयंक तिवारी पुत्र शिवबचन तिवारी, प्रबंध निदेशक, सूर्या स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, स्थायी निवासी हंसराजपुर, गाजीपुर।
इन दोनों के विरुद्ध मु.अ.सं. 410/2024 धारा 34, 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना कोतवाली नगर मऊ में मुकदमा दर्ज है। मामला उस समय उजागर हुआ जब एक आवेदक ने कोर्ट में 156(3) सीआरपीसी के तहत प्रार्थना पत्र दाखिल कर फर्जी डिग्री देकर उसका चार साल बर्बाद करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।
पूर्व में आरोपी सुशील पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष दोनों वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमें गठित की गई थीं और माननीय न्यायालय से गैर-जमानती वारंट भी जारी करवाए गए थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- निरीक्षक अपराध फूलचंद्र यादव
- उ.नि. सुनील कुमार सरोज, चौकी प्रभारी खीरीबाग
- उ.नि. रवींद्र कुमार यादव, चौकी प्रभारी न्यायालय परिसर
- हे.का. रितेश राय, हे.का. विनय कुशवाहा, का. अमरेश कुमार, का. अजय कुमार, का. जमाल अहमद, का. अंकित सिंह, हे.का. अशोक कुमार यादव, का. अनूप वर्मा।
पुलिस द्वारा इस गंभीर मामले में की गई तत्पर कार्रवाई से जनपद में फर्जी शैक्षणिक संस्थानों के विरुद्ध सख्त संदेश गया है।