spot_img

मीरजापुर: अनवरत पौधरोपण के दस वर्ष पूर्ण, ग्रीन गुरु जी ने की “ग्रीन गुरु जी पौधशाला” की स्थापना

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

मीरजापुर जनपद में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए अनिल कुमार सिंह उर्फ ग्रीन गुरु जी, प्रधानाचार्य, शांति निकेतन इंटर कॉलेज, पचोखरा ने 01 जुलाई 2025 को लगातार 3654वें दिन पौधरोपण कर दस वर्षों का सफर पूर्ण किया।

यह अभियान “खेल क्रांति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट” के बैनर तले संचालित है। यह अनूठा अभियान 01 जुलाई 2015 से प्रारंभ हुआ, जिसमें हर दिन एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है।

इस खास अवसर पर वन महोत्सव के पहले दिन शांति निकेतन इंटर कॉलेज, पचोखरा परिसर में बारहमासी आम और महोगनी के पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गुप्तेश सिंह, अनुज कुमार, राजेश कुमार, प्रदीप सोनकर, अनिल कुमार जैसल सहित छात्र-छात्राएं आदर्श (कक्षा 8), आदिल (कक्षा 7), सुधा (कक्षा 6), ज्योति (कक्षा 8) भी शामिल रहे।

इसी उपलक्ष्य में मड़िहान क्षेत्र में लिए गए भूखंड पर ग्रीन गुरु जी पौधशाला की स्थापना भी की गई, जहां से छात्र, किसान एवं पर्यावरण प्रेमी सरकारी दर से 10% कम कीमत पर पौधे प्राप्त कर सकेंगे। इस पौधशाला में विशेष रूप से बारहमासी सहजन और महोगनी के पौधों की व्यवस्था की गई है।

ग्रीन गुरु जी मीरजापुर के नमामि गंगे ब्रांड एंबेसडर, जिला गंगा संरक्षण समिति सदस्य, तथा नगरपालिका परिषद के ध्वजारोहक स्वच्छता अभियान के सदस्य भी हैं।

यह उपलब्धि न केवल मीरजापुर, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा स्रोत है, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मिसाल कायम करती है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page