spot_img

बृक्षोपल्ली सेवा आश्रम में धूमधाम से मनाई गई गुरु पूर्णिमा, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

नरायनपुर (मीरजापुर)। बृक्षोपल्ली सेवा आश्रम, छोटा मिर्जापुर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर चार दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो 7 जुलाई से 10 जुलाई तक चला। महंत स्वामी रामानंद जी महाराज के सान्निध्य में यह उत्सव अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

गुरु पूर्णिमा के दिन स्वामी जी ने 551 नारियल की आहुति देकर गुरु दर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु और भक्तगण पहुंचे। आरंभ में कन्हैयालाल पटेल द्वारा स्वामी जी की आरती कर गुरु दर्शन की शुरुआत की गई। भक्तों ने बर्फ की सिल्ली से बने सिंघासन पर विराजमान स्वामी जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि स्वामी रामानंद जी 18 घंटे तक बर्फ के बीच बैठकर भक्तों को आशीर्वाद देते रहे।

इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि इसमें विभिन्न धर्म और संप्रदाय के लोग भी शामिल हुए। जब उनसे पूछा गया कि वे दूसरे संप्रदाय से होने के बावजूद क्यों आए, तो उन्होंने कहा, “गुरु जी हृदय से विशाल हैं और सभी को समान भाव से देखते हैं। वे जात-पात या धर्म का भेद नहीं करते।”

स्वामी रामानंद जी जिन्हें लोग “पत्ती बाबा” भी कहते हैं, का कहना है कि वे पत्तियों के माध्यम से असाध्य रोगों और बुरी आत्माओं का इलाज करते हैं, इसी कारण भक्त उन्हें इस नाम से पुकारते हैं।

रात्रि में भक्तों के मनोरंजन हेतु बिरहा, कृष्ण-सुदामा मिलन, विष्णु अवतार और बाबा भोलेनाथ की सुंदर झांकियों का आयोजन किया गया। सभी श्रद्धालुओं के लिए विश्राम और भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा।

कार्यक्रम के सफल संचालन में सुशील पांडेय, राजू गुप्ता, दीपक कुमार, महेंद्र कुमार पांडेय, कमलेश गुप्ता व उनकी टीम, तथा अमन, यश पांडेय, सीताराम यादव, विवेक मिश्रा, रामनरेश मौर्य सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page