spot_img

राजस्व वसूली की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, वाणिज्य कर व वन विभाग को लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

मीरजापुर, 30 जून 2025 – जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली एवं कर-करोत्तर की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियों की उपस्थिति में माहवार राजस्व प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान वाणिज्य कर एवं वन विभाग की अत्यंत धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि अगले माह सीएम डैशबोर्ड पर किसी विभाग की खराब प्रगति के कारण जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विद्युत देय, आबकारी, खनन, परिवहन, नगर निकाय, स्टाम्प ड्यूटी, बाट-माप सहित सभी विभागों से वसूली में तेजी लाने को कहा।

समीक्षा के दौरान आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता पर भी चर्चा की गई और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्वामित्व योजना, खतौनी के अंश निर्धारण, एंटी भू-माफिया अभियान, तथा तीन से पाँच वर्षों से लंबित न्यायालयीय मामलों के शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया।

उन्होंने वाणिज्य कर विभाग को निर्देशित किया कि सभी दुकानदारों का जीएसटी पंजीकरण सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही कृषक दुर्घटना बीमा, खाद्य नमूनों की जांच, गेहूं खरीद, टैबलेट वितरण और एमओयू मानिटरिंग की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

अंत में जिलाधिकारी ने तम्बाकू निषेध अभियान को प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों, तहसीलों, ब्लॉकों में गुटका खाकर आने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। साथ ही इंटर कॉलेजों, डिग्री कॉलेजों व स्कूलों के आसपास गुटका, तंबाकू और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्त रोक लगाई जाए।

बैठक में एडीएम अजय कुमार सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, एएसपी नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, सहित सभी एसडीएम और प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page