spot_img

मुख्तार की पत्नी आफ्शा अंसारी का बैंक एकाउंट पुलिस ने किया फ्रीज।

spot_img

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा

ाजीपुर कोतवाली थाना प्रभारी को जानकारी मिली कि आफसा अंसारी का एक बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यूपी सिविल सचिवालय-लखनऊ शाखा में है। इस खाते में जमा राशि संदिग्ध प्रतीत हुई। थाना प्रभारी ने तुरंत बैंक से संपर्क कर खाता नंबर 10223102494 में जमा पूरी राशि को फ्रीज करवा दिया।

आफसा के खिलाफ कोतवाली थाना गाजीपुर में धोखाधड़ी, जबरन वसूली और धमकी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसमें मुकदमा संख्या 96/2023 धारा 406, 420, 386, 506 और मुकदमा संख्या 667/2020 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट शामिल हैं। शासन द्वारा चिह्नित अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page