
संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा
गाजीपुर जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खानपुर और सैदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार के इनामी बदमाश अविनाश यादव समेत तीन कुख्यात अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अन्य बदमाशों में करिया यादव और देवेंद्र उर्फ कल्लू का नाम शामिल है।
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें तीनों अपराधियों के पैरों में गोली लग गई। घायल बदमाशों को उपचार के लिए CHC खानपुर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे, जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।
सीओ सैदपुर ने बताया कि एसपी के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया था, जिसमें पुलिस को अहम सफलता मिली है। पूछताछ में तीनों बदमाशों ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। वे पूर्वांचल के कई जिलों में वांछित थे। पुलिस अब इनके आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।