
संवाददाता हिमांशु तिवारी
चंदौली जनपद के अलीनगर पुलिस सर्विलांस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी तस्करी का खुलासा किया है। टीम ने पंजाब राज्य से बिहार ले जाई जा रही 6399 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद की गई शराब की अनुमानित कीमत बिहार राज्य के हिसाब से करीब 1 करोड़ 12 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जो पंजाब राज्य का निवासी है।
पुलिस को इस कार्रवाई की सफलता एक मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मिली। सूचना के मुताबिक, एक ट्रक में अवैध शराब भरकर पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस व स्वाट साथ सर्विलांस टीम ने नेशनल हाईवे 19 पर स्थित सिन्धीताली पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान उक्त ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद की गईं।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह यह शराब पंजाब से लेकर बिहार के लिए रवाना हुआ था, जहां इसे ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी। बिहार में शराबबंदी के चलते शराब की अवैध तस्करी बड़े पैमाने पर होती है, जिससे तस्कर मोटा मुनाफा कमाते हैं।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अब नेटवर्क को खंगालने और तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
यह कार्रवाई जनपद चंदौली पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।