
संवाददाता रामकुमार सिंह
इमिलिया चट्टी मीरजापुर, मोहर्रम के दसवीं तारीख को इमाम चौक से उठाकर पूर्व के निर्धारित रास्ते से होते हुए दो दर्जन से अधिक बड़ी और छोटी ताजिया को ठंडा किया गया पटिहटा खुटहा इमामबाड़े के कर्बला में , आपको बता दें कि क्षेत्र के तमाम गांवों से ताजियों के आने का क्रम दोपहर से ही सिलसिलेवार शुरुआत हो चुकी थी धीरे-धीरे ताजिया कर्बला कि ओर बढ़ रहीं थी कि शाम को अचानक तेज बारिश हुई लोग बारिश में भींग गए कुछ लोग इधर-उधर छिप कर बारिश से बचाव भी किया अपना और जो भी लोग साथ में गए थे , शाम को ही क्षेत्र से तमाम लोगो का भी आना शुरु हो गया था पटिहटा खुटहा के इमामबाड़े पर मेला देखने के लिए लेकिन बारिश होने कि वजह से मेला अस्तव्यस्त हो गया दुकान दारों का कहना था कि बारिश होने कि वजह से दुकानदारी कम हुई, बारिश से जो लोग भींग गए थे वह अपने घर वापस जल्दी ही लौट गए, यही नहीं जितने भी दुकानदार मेले में दुकान लगाकर सामान बेच रहे थे उनका भी सामान भींग गया, लेकिन मेला देखने वालों कि भीड़ डटी रही, आपको बता दें कि पटिहटा खुटहा गांव कि ताजिया कि बनावट ही ऐसा है कि लोग दूर दूर से देखने के लिए आते हैं,साथ ही साथ अहरौरा थाना कि पुलिस और इमिलिया चट्टी चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह अपने चौकी कि पुलिस लेकर बराबर चक्रमण करते रहें,सड़क पर ट्रैफिक से लेते हुए मेला में आने जाने भीड़भाड़ को कंट्रोल करना ताजिया को क्रम से मिट्टी देने के लिए भेजना और मेला सकुशल संपन्न कराना बधाई के पात्र हैं, यही नहीं जब मेला सकुशल संपन्न हुआ तब जाकर पुलिस राहत कि सांस लीं।
