spot_img

श्री शीतला माता धाम की सड़क खराब, मंदिर समिति ने जताई नाराजगी

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मऊ जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री शीतला माता धाम जाने वाली सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर मंदिर समिति ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। समिति के महामंत्री डॉ. राम गोपाल गुप्त ने कहा कि मऊ गैस एजेंसी के गोदाम से लेकर दसई पोखरा होते हुए मंदिर के मुख्य द्वार तक की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन नगर पालिका और संबंधित प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है।

डॉ. गुप्त ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो मंदिर समिति नगर पालिका का घेराव करेगी और व्यापक आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि यह केवल सड़क की बात नहीं है, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा का मामला भी है।

मंदिर समिति की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:

  • मऊ गैस एजेंसी के गोदाम से लेकर दसई पोखरा श्री शीतला माता धाम के मुख्य द्वार तक सड़क का पुनर्निर्माण किया जाए।
  • श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सड़क पर पर्याप्त संख्या में ब्रेकर बनवाए जाएं।
  • श्रावण माह और नवरात्रि के दौरान विशेष रूप से सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

डॉ. गुप्त ने बताया कि श्रावण माह में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं और जल्द ही नवरात्रि का पर्व भी आने वाला है। ऐसे में सड़क की यह स्थिति किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि समय रहते सड़क की मरम्मत और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, अन्यथा वे जनहित में सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

एक पौध बहन के नाम” रक्षाबंधन पर ग्रीन गुरु जी ने किया 3693वां पौधरोपण

संवाददाता रामकुमार सिंह रक्षाबंधन के पावन अवसर पर खेल...

आर्य समाज में वेद प्रचार सप्ताह का भव्य शुभारंभ

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मऊ के आर्य समाज परिसर...

अदलहाट (मीरजापुर): देशी ढाबा एवं रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, शुद्धता और सस्ते नाश्ते की अनूठी पहल

संवाददाता रामकुमार सिंह मीरजापुर जनपद के अदलहाट क्षेत्र में...

You cannot copy content of this page