spot_img

मीरजापुर में जूनियर बालक कुश्ती एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

मीरजापुर, मंगलवार – खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के सौजन्य से जूनियर बालक कुश्ती एवं फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन भिस्कुरी पहाड़ी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवा न केवल शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना जैसे गुणों का भी विकास होता है।

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित मंच देने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं आवश्यक हैं।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मवीर सिंह, प्रशिक्षकगण, विद्यालयों के प्रतिनिधि, अभिभावक और खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों की खूब सराहना प्राप्त की।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन ने क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूती देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में कार्य किया है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page