
ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा
चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरुहजा बढ़ऊर में एक दर्दनाक हादसे में 32 वर्षीय युवक गोविंद राजभर की सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गोविंद राजभर अपने कच्चे मकान में सो रहा था। देर रात अचानक उसे सांप ने काट लिया। जैसे ही जहर का असर बढ़ा, गोविंद को बेचैनी होने लगी और उसने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल चंदौली ले गए।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही बबुरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में पहले भी सर्पदंश की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार यह जानलेवा साबित हुआ। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में सांपों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था बेहतर की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।