spot_img

जनपद चंदौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज

spot_img

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा

चंदौली। जनपद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मंच व्यवस्था, जनसभा स्थल और साफ-सफाई जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा गया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में यह निर्देश भी दिया गया कि कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास की व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने और ट्रैफिक कंट्रोल की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर पूरे जिले में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं और अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी प्रारंभ कर दिया गया है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि मुख्यमंत्री का संभावित दौरा पूरी तरह से सफल और व्यवस्थित हो।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर पर रेलवे पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मऊ, उत्तर प्रदेश:,,,,,उत्तर प्रदेश सरकार...

जिस भूमि से होनी थी सुरक्षा, अब उस भूमि से निकलेगा ज़हर, राजनीति दलों के बहकावे में,अब कर रहे हाय हाय

(एक चिंताजनक विकास की सच्चाई) ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली...

केशरीराज हॉस्पिटल में चमत्कार: छठवें बच्चे की बचाई जान

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना...

युद्ध स्तर पर आयोजित मेगा विद्युत कैम्प: उपभोक्ताओं को तत्काल समाधान

संवाददाता रामकुमार सिंह मिर्जापुर जिले के चुनार विद्युत वितरण...