
ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा
चंदौली के जिला अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने आज ब्लॉक सदर के अंतर्गत संचालित बबुरी गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला की अव्यवस्था और साफ-सफाई की खराब स्थिति को देखते हुए उन्होंने ब्लॉक और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार द्वारा गौशालाओं को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।
डीएम ने कहा कि गौशालाओं में रह रहे गोवंश की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से गोवंश को समय पर चारा, पानी और चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं था, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि हरे चारे की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने गौशाला के रजिस्टर, चारा भंडारण और गोवंश की संख्या का भी मिलान कराया और अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों से जवाब-तलब किया। उन्होंने निर्देश दिए कि गौशाला की नियमित निगरानी की जाए और पशुओं की देखरेख में पारदर्शिता बनी रहे।
इस अवसर पर ब्लॉक के अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे। डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने सभी से कहा कि गौशालाएं सिर्फ दिखावे के लिए न हों, बल्कि इनका संचालन पूरी जिम्मेदारी के साथ किया जाए, जिससे बेसहारा गोवंशों को बेहतर संरक्षण मिल सके।