spot_img

गाजीपुर: फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना रवि सिंह गिरफ्तार

spot_img

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा

गाजीपुर। जनपद गाजीपुर में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कोतवाली पुलिस ने मुख्य सरगना रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई मेडिकल कॉलेज गाजीपुर के प्राचार्य डॉ. आनंद मिश्रा की शिकायत पर की गई, जिन्होंने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को आवश्यक सूचनाएं और सबूत मुहैया कराए।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति अस्पताल परिसर में नकली मेडिकल प्रमाण पत्र बनाकर लोगों से मोटी रकम वसूल रहा है। उन्होंने इसकी सतर्कता से निगरानी शुरू करवाई, लेकिन जब वह व्यक्ति अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आया, तो साक्ष्य एकत्र कर पुलिस को सूचित किया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि सिंह पुत्र गंगा सागर सिंह निवासी मिश्रबाजार, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 33 वर्ष बताई गई है। उसके कब्जे से कई मेडिकल अधिकारियों की जाली मुहरें एवं फर्जी दस्तावेजों का बंडल बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, रवि सिंह ने कई लोगों से पैसे लेकर उनके लिए फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र तैयार किए थे, जिनका उपयोग सरकारी कार्यों, छुट्टियों और अन्य योजनाओं में किया गया। इस तरह के दस्तावेज समाज और चिकित्सा व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा हैं।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0 570/2025 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3) बीएनएस के अंतर्गत केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है और यदि कोई अन्य व्यक्ति इस गिरोह से जुड़ा पाया गया, तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल संस्थानों की साख को बचाने हेतु यह कार्रवाई मील का पत्थर मानी जा रही है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page