spot_img

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कॉपी जांच को लेकर छात्रों का हंगामा, लापरवाही और अवैध वसूली के आरोप

spot_img

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा

गाजीपुर। पीजी कॉलेज गाजीपुर के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एग्जामिनर शिक्षकों पर कॉपी जांच में भारी लापरवाही और विश्वविद्यालय प्रशासन पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में छात्रों ने जिलाधिकारी के माध्यम से कुलपति को पत्रक भेजा और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

छात्रों का आरोप है कि ग्रेजुएशन के गणित विषय में सैकड़ों छात्र फेल हो गए हैं, जिनमें कई छात्रों को शून्य से लेकर 7 तक ही नंबर दिए गए हैं, जबकि उन्होंने परीक्षा पूरी गंभीरता से दी थी। इतना ही नहीं, कुछ छात्रों को एपसेंट दिखा दिया गया है, जबकि उन्होंने परीक्षा में सम्मिलित होकर उत्तर पुस्तिका भी जमा की थी।

अब विश्वविद्यालय द्वारा इन छात्रों से बैक पेपर या उत्तर पुस्तिका पुनः जांच (संशोधन) के नाम पर 600 रुपए प्रति पेपर की दर से शुल्क मांगा जा रहा है, जिसे छात्र जबरन वसूली बता रहे हैं। छात्रों का कहना है कि हर बार एग्जामिनर की गलती होती है, लेकिन उसकी भरपाई छात्रों से करवाई जाती है, जो सरासर अन्याय है।

छात्रों ने पीजी कॉलेज प्रशासन पर भी सुनवाई न करने का आरोप लगाया है और कहा है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर जिले में स्थित है, जो गाजीपुर से काफी दूर है, इसलिए उनके कॉलेज स्तर पर ही समस्याओं का समाधान किया जाए।

छात्रों की मांग है कि कॉपी जांच में हुई लापरवाही की गंभीर जांच की जाए और उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच कराई जाए, ताकि उनके भविष्य के साथ अन्याय न हो।

छात्रों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र सुनवाई नहीं हुई, तो वे कॉलेज परिसर में ताला बंदी कर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। छात्रों ने कुलपति से न्याय की गुहार लगाते हुए पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग की है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने दिव्यांग अनिल पाल को भेंट की ट्राईसाइकिल, समाज सेवा की मिसाल पेश की

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली बबुरी,भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी...

ई-लाटरी के माध्यम से कुल 40 कृषकों का किया गया चयन

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर दर्शन पोर्टल 2.0 पर लक्ष्य...

नाले में अज्ञात युवक का मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर दोहरीघाट (मऊ)। शुक्रवार की दोपहर...

पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा साइबर क्राइम थाना व चुनाव सेल का औचक निरीक्षण

वसीम खान मऊ रिपोर्टर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन...

You cannot copy content of this page