
संवाददाता रामकुमार सिंह
चुनार तहसील क्षेत्र और नगर में बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाने हेतु अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन की ओर से खाद्य सामग्री (भोजन के पैकेट) का वितरण किया गया। यह राहत कार्य अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव, युवा मंच, दिव्यांशु पटेल उर्फ दीपू पटेल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस दौरान दिव्यांशु पटेल ने बताया कि मिर्जापुर जिले में बाढ़ के कारण आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था, जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ में फंसे प्रत्येक व्यक्ति तक राहत पहुंचाई जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
इसी निर्देश के क्रम में अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन द्वारा जनपद के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार खाद्य सामग्री और तैयार भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। चुनार नगर क्षेत्र में भी राहत सामग्री वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया। भोजन पाकर बाढ़ पीड़ितों के चेहरों पर राहत और संतोष की झलक देखने को मिली।
इस मौके पर युवा मंच के जिला उपाध्यक्ष पवनेश पटेल, जोन सचिव डॉ. अभय वर्मा, बूथ अध्यक्ष हिमांशु, पूर्व सेक्टर अध्यक्ष मनोज कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और वितरण कार्य में सक्रिय सहयोग दिया।
यह राहत कार्य लोगों को न सिर्फ भोजन उपलब्ध करा रहा है, बल्कि उन्हें यह भरोसा भी दे रहा है कि संकट की घड़ी में पार्टी और संगठन उनके साथ खड़े हैं।
(समाप्त)