spot_img

ब्रिटिश हुकूमत की तरह सरकार चला रहे हैं मोदी और योगी

spot_img

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह

चंदौली,कांग्रेस जन को हाउस अरेस्ट करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोआर्डिनेटर (वाराणसी प्रभारी) धर्मेन्द्र तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस बात का प्रमाण है कि यह सरकार तो डरी हुई है ही और अलोकतांत्रिक सरकार है। यह सरकार तानाशाह हो चुकी है और निरंकुश हो चली है। किसी भी गलत का विरोध करना, हक़ और अधिकार के लिए आवाज उठाना सरकार के विरुद्ध माना जा रहा है। इस सरकार का पूरा तंत्र भष्ट और बेशर्म हो चुका है। वोट चोरी, महंगाई,बेरोजगारी, बेगारी चरम पर है।

पढ़ाई,शिक्षा और दवाई मूलभूत बातों से समाज को वंचित रख भिखमंगा भारत बनाने की सोच वाले लोग अब सत्ता में है। जो शत प्रतिशत निजीकरण कर देश को चंद पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखना चाहते है और यह धीरे धीरे देश को गुलामी में धकेलना चाहते है। जिस तरह योगी मोदी की पुलिस के द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जी की गिरफ्तारी की भाजपा की तानाशाही का परिचायक है। वोट चोरी पकड़े जाने से भाजपा और मोदी जी घबरा गए हैं भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस नेताओं की आवाज दबाना चाहती है। भाजपा की तानाशाही का जनता जवाब देने को तैयार है ,
2027 में उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया होगा

पिछले दिनों रायबरेली में जिस तरीके से भाजपा की कठपुतली दिनेश प्रताप सिंह और उसके चाटुकार, जननायक राहुल गांधी जी के रायबरेली आगमन पर अपनी हताशा छुपा न सके और बीच सड़क पर सस्ती नौटंकी करने बैठ गये रायबरेली की जनता ने चुनाव में दिनेश सिंह को ऐतिहासिक हार देकर साफ संदेश दे दिया कि अवसरवाद और धोखे की राजनीति यहां नहीं चलेगी।और जब राहुल गांधी के सिपाही 11 सितंबर को वाराणसी में स्वघोषित फर्जी विश्व गुरु 6 इंच छाती वाले को उसकी हैसियत दिखाने के लिए निकले तो यह डरपोक योगी मोदी ने पुलिस को आगे कर दिया। राहुल गांधी के सिपाही किसी से डरने वाले नहीं है कांग्रेस की आवाज के चुप होने का मतलब देश मे लोकतंत्र का मर जाना है। हम कांग्रेसजन इस देश के निर्माण की पहली ईंट है। हम सम्मान के लिए लड़ना जानते है और जीत कर भी हम हारना जानते हैं। ताकि मानवता और उसके संबंध जीवित रह सके। संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हम किसी भी स्तर पर संघर्ष के लिए सदैव उतर सकते है। लोकतंत्र के रक्षकों के विरुद्ध मुकद्दमे और हाउस अरेस्ट जैसे कदम उठाने वाली निरंकुश और तानाशाही सरकार का जबाब जनता जरूर देगी।
हाउस अरेस्ट के दौरान जिस धीरज और साहस का परिचय कांग्रेसजनों ने दिया है,उनके साहस को दिल से सैल्यूट है। यही हमारी ताकत है और इस ताकत के आगे यह ज्यादा दिन तक नही टिकेगी।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

हाफिज़ नौशाद आज़मी – हाजियों के हक़ की बुलंद आवाज़

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)।हज सेवा...

नवागत थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में समाधान दिवस

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह जनपद चंदौली अंतर्गत थाना साहबगंज...

भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर बड़ा बवाल, भाई ने लगाए गंभीर आरोप

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की...

किसान के हत्यारोपीत चार गिरफ्तार

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मधुबन, मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र...

You cannot copy content of this page