spot_img

देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक तमंचे के साथ गिरफ्तार

spot_img

संवाददाता विनोद कुमार

चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रेमचंद पुत्र छैबर (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम जरहर, को सोमवार देर रात भैसोड़ा बांध के पास से पकड़ा गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह वहीं छिपा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

पुलिस ने तलाशी के दौरान प्रेमचंद के पास से एक देशी तमंचा 12 बोर, एक कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

थाना प्रभारी विरेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी की हरकत से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी। आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर इलेक्ट्रॉनिक फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उसने किन प्लेटफॉर्म्स पर और किस हद तक अभद्र सामग्री फैलाने की कोशिश की। यदि जांच में धार्मिक विद्वेष फैलाने या साम्प्रदायिक तनाव भड़काने की पुष्टि होती है, तो उस पर और भी गंभीर धाराएं लगाई जाएंगी। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page