
ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा
अलीनगर थाना क्षेत्र के रोहणा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में एक विकलांग व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी टेगर के रूप में हुई है, जो शारीरिक रूप से विकलांग थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार टेगर सुबह घर से निकले थे और पास के तालाब के किनारे पहुंचे। किसी कारणवश वे तालाब में गिर गए और डूबने लगे। आसपास के ग्रामीणों ने जब उन्हें पानी में देखा तो तुरंत बचाव के लिए दौड़े और काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्हें मृत अवस्था में बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है और घटना की परिस्थितियों को लेकर जानकारी एकत्र कर रही है।
टेगर की असमय मौत से गांव में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।