
ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा
जनपद चंदौली के ग्राम बहादुरपुर में बढ़ते गंगा का जलस्तर से बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए मदर निर्मला चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मैक्सवेल हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे। राहत सामग्री में पीड़ितों को राशन, पीने का पानी, कपड़े, दवाइयां और अन्य जरूरी वस्तुएं वितरित की गईं, जिससे उन्हें कठिन परिस्थितियों में राहत मिल सके।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता, समाजसेवी सतीश जिंदल, डॉक्टर ओ.पी. सिंह, जयदीप तिवारी, कैप्टन विनोद उपाध्याय, अनिल ओझा, रामबाबू पटेल, साजन तिवारी, रवि चौधरी, सर्वजीत मिश्रा, शाहिद सैनिक समेत सैकड़ों समाजसेवी, पूर्व सैनिक, पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर राहत कार्यों में सहयोग किया और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. के. एन. पांडे, जो मैक्सवेल हॉस्पिटल कॉलेज ग्रुप के डायरेक्टर एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हैं, ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य आपदा से पीड़ित लोगों को त्वरित राहत प्रदान करना और उन्हें फिर से सामान्य जीवन की ओर लौटने में मदद करना है। उन्होंने सभी सहभागी संस्थाओं और व्यक्तियों का धन्यवाद करते हुए आगे भी इस तरह के सेवा कार्य जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
यह आयोजन समाज में सेवा, सहयोग और मानवीयता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बना।