spot_img

आवास के नाम पर ठगो नें महिला को बनाया शिकार

spot_img

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धामूपुर में आज दोपहर एक महिला को अज्ञात ठगों ने शिकार बनाया जिसे फोटो स्टेट फर्जी चेक पर 200000 रूपए भुगतान के लिए हवा हवाई लिखा पढ़ी कर चेक थमाया और कान का झाला लेकर फरार हो गए  पीड़ित बिन्दु देवी नें जानकारी देते हुवे बताया कि मैं अपने घर बच्चों के साथ अकेली थी मेरे पति मेहनत मजदूरी करने के लिए दूर गांव में गए हुए थे घर पर बच्चे खेल रहे थे तभी दो लोग सफेद अपाची गाड़ी से आए और अपने को साहब बताते हुवे कहा कि आपके नाम से आवास आया है और आपको बैंक में जाकर आवास के पैसे का चेक भजाना पड़ेगा हम लोग दूर से चलकर आए हैं हमें आवास पास करने के लिए सात हजार रुपये या कोई कीमती सामान दे दीजिए नहीं तो आपका चेक नहीं मिलेगा महिला ने जैसे ही कहा कि मैं परिजनों को बुलाती हूं तो ठगों ने झांसा देते हुए कहा कि हम लोगों के पास समय नहीं है हमें अन्य कई जगह पर भी जाना है और महिला को अपने बातों में फ़साने लगे कुछ ही समय बाद महिला को अपने झांसा में लेते हुए घर के मौजूद बच्चों को कहा कि तुम लोग ईंटे गिन कर बताओ किस दीवार में कितने ईंटे लगे हैं और महिला को बहला फुसलाकर कहा कि अपने कान का झाला दे दीजिए आप चेक लेकर बैंक पर आइये गा आपका चेक भजेगा उसमें से 7000 हम लोगों को दे दीजिएगा और अपने कान झाला ले लीजिएगा अपने पति को लेकर या किसी जिम्मेदार को लेकर बैंक पर आइये हम लोग वहीं मिलेंगे उनके जाने के बाद महिला बैंक जाने के लिए अपने पति को बुलाई पति आया और आसपास के लोगों को चेक दिखाया तो लोगों ने कहा कि यह फर्जी चेक है तुम्हें कोई बेवकूफ बनाकर चला गया पति-पत्नी दोनों संन रह गए पति महिला को खरी खोटी सुना कर अपने काम पर चला गया और महिला घर पर रोने लगी जिसके बाद आसपास के लोगों के समझाने के बाद महिला ने 112 नंबर पर डायल करके पूरी जानकारी दी वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष दुल्लहपुर केपी सिंह ने बताया कि इस सम्बंध में कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी फिलहाल मामले की जांच के लिये टीम लगा दी गई है ।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page